बाराहाट. थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम गांव के समीप से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के समीप ईंट भट्टे के पास से 40 वर्षीय एक महिला का शव मिला है. जिसकी पहचान उक्त गांव के उमेश मंडल की पत्नी नीतू देवी के रूप में की गयी. इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा घटना को लेकर आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रहे थे. जानकारी के अनुसार श्रीनाथपुर गांव की नीतू देवी उम्र 40 साल का अपने पति उमेश मंडल से पिछले दो-तीन दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने भी बताया कि विवाद की वजह से पति द्वारा पत्नी को मारपीट किया जाता था. देर रात भी पत्नी के साथ पति के द्वारा मारपीट की गयी और पत्नी को घर से बाहर कर दिया गया और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक के समीप ईंट भट्ठा के पास बरामद की गयी.
बच्चों के सिर से उठा मां का साया
पति-पत्नी की विवाद में अपनी जान गवां चुकी महिला नीतू देवी के दो बच्चे मां की ममता से महरूम हो गये. ग्रामीण बताते हैं कि नीतू देवी की उमेश मंडल से यह दूसरी शादी थी. पहली शादी औरिया गांव में हुई थी. किसी कारण बस वह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. इसके बाद उमेश मंडल से इसकी दूसरी शादी हुई थी. इससे जुड़वा बच्चे हुए जिसमें आशीष कुमार बड़ा एवं परी कुमारी छोटी थी. दोनों की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है.कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान की टीम जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है. उसके बाद ही इस घटना से पर्दा उठेगा. उन्होंने महिला के शव की बरामदगी के मामले में हत्या एवं आत्महत्या को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि जांच जारी है जांच आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.मृतका की मां ने दी लिखित शिकायत
इधर घटना को लेकर जब मायके वालों को जानकारी मिली तो घटना स्थल पर मृतका की मां पर प्रमिला देवी भी पहुंची और दहाड़ मार कर रोने लगी. उसने बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया. प्रमिला देवी ने इस मामले में लिखित शिकायत करते हुए अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में पुलिस ने उमेश मंडल को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां प्रमिला देवी के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में उसके पति उमेश मंडल को हिरासत में लिया गया, उससे पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

