शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव में एक महिला पर बकरी को जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की गयी है. जानकारी के अनुसार, गांव की कलावती देवी पति मृत्युंजय यादव पर गांव के ही पिंटू यादव द्वारा दो बकरी को जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया जाने लगा, जिसका कलावती देवी ने विरोध किया तो पिंटू यादव सहित अन्य परिवार के लोगों ने मिलकर मारपीट की. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर गांव के ही पिंटू यादव, गुरु यादव दोनों के पिता राम रूप यादव सहित चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

