शंभुगंज.
शंभुगंज थाना क्षेत्र के असौता गांव में रात के समय गांव के ही युवक तालाब से मछली चोरी कर रहा था. जब तालाब के मालिक ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार असौता गांव की आशा देवी पति स्व. उपेंद्र पासवान ने गांव में ही एक तालाब में मछली पाल रही है. जिसकी पहरेदारी महिला का पुत्र नीतीश कुमार कर रहा था. इस दौरान जब बुधवार की रात में तालाब के पास बिजली पोल में लगी लाइट को चोरों ने बुझा दिया तो पहरेदारी कर रहे नीतीश कुमार ने माजरा समझ लिया. इसके बाद जैसे ही तालाब में मछली चोरी करने के लिए जाल फेंका वैसे ही नीतीश कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मछली चोरी कर रहे चार पांच युवक भाग गये. वहीं भगाने के क्रम में गांव के युवक करण कुमार को पहचान ली गयी. घटना को लेकर नीतीश कुमार और उसकी मां आशा देवी ने जब गांव में पंचायती बिठाई तो इस बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद फिर करण कुमार और उसका परिवार के सदस्य ने गाली गलौज करते हुवे मारपीट कर आशा देवी को जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़ित आशा देवी जख्मी अवस्था में थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुवे दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

