अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुल्हरिया आंबेडकर चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं ने युवा समाजसेवी प्रशांत कापरी के नेतृत्व में जदयू अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी संजय राम समेत पार्टी के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व वरीय पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों को उनके बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में विकास की बयार बह रही है. मुख्यमंत्री समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की समग्र विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं. प्रत्येक पंचायत में विकास मित्र की बहाली कर अनुसूचित जाति व आम लोगों की पीड़ा को दूर करने का कार्य किया. शराबबंदी के बाद से महिला हिंसा में कमी आयी है. उन्होंने 2025 फिर से नीतीश का नारा देकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस मौके पर शिशुपाल भारती, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ई. निरज कुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार झा, मुखिया प्रशांत कुमार, राजेंद्र हरिजन, रामसेवक कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

