बांका. अमरपुर थाना क्षेत्र के विलासी नहर के समीप गत 11 अप्रैल को बरामद केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव का सिर कटी शव के मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के जरिए कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी व उनके साहयोगी भरको गांव निवासी बालेश्वर हरिजन व उनकी पत्नी बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मृतक बिहारी की पत्नी रिंकू कुमारी ने साजिश के तहत बालेश्वर हरिजन व उनकी पत्नी बिजुला देवी के सहयोग से धारदार हथियार से अपने पति की गला काटकर हत्या करा दिया था. गिरफ्तार आरोपितों ने अपना जूर्म कबुल कर लिया है. टीम में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, पुअनि विक्की कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह व तकनीकी शाखा के कर्मी प्रशांत, विजय व धर्मेन्द्र शामिल थे.
मृतक का कटा सिर रामपुर बहियार से बरामद
मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू कुमारी का प्रेस-प्रसंग गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा था. जिसकी जानकारी बिहारी को होने पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया था और उसे खर्च देना बंद कर दिया था. गत छह माह से रिंकू देवी ने उक्त दोनों सहयोगियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी. मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी की मुलाकात जेल में अन्य अपराधियों से हुई थी. जहां रिंकू कुमारी ने हत्या की साजिश रची और जेल से बाहर आने पर अपने पति की हत्या कराने को लेकर 35 हजार रुपये बालेश्वर हरिजन को दिया था. गिरफ्तार अपराधियों के शिनाख्त पर मृतक का कटा सिर रामपुर बहियार से, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, रिंकू कुमारी का खून से सना कपड़ा व मोबाइल व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है.
घटना के 24 घटना के अंदर पुलिस ने कांड का किया उद्भेदन
एसपी ने बताया कि गत 11 अप्रैल को अमरपुर पुलिस ने विलासी नहर के पास एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद किया था. पुलिस ने शव के पास फेंके गये कपड़े व अन्य समानों के आधार पर शव का शिनाख्त स्थानीय लोगों के माध्यम से कराने का प्रयास किया. धड़ की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव निवासी बिहारी पिता स्व. गेणु यादव के रुप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस मृतक के घरवालों को सूचना देते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बतायी थी कि गत 6 अप्रैल को उनका पति कोलकता से चलकर पुनसिया आया और पुनसिया से इंग्लिशमोड़ तक आने के क्रम में मोबाइल पर उनसे बातचीत हुई. इसके बाद उनसे बात नहीं हुई. पूर्व के दुश्मनी के कारण पति की हत्या कर शव को विलासी नहर के पास फेंक दिया है. रिंकू कुमारी ने अपने पति की हत्या के मामले में अमरपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आमसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्य संकलन किया गया एवं घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराया गया था. घटना के 24 घंटा के अंदर पुलिस टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुये घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
बिहारी हत्याकांड में मृतक की पत्नी के जेल जाने से तीन बच्चों की परवरिश का उठा सवाल
अमरपुर. क्षेत्र के चर्चित बिहारी हत्याकांड का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए कांड में शामिल मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी व भरको गांव निवासी बालेश्वर हरिजन व बिजूला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पिता की हत्या में शामिल मां के जेल जाने के बाद मृतक के मासुम तीन बच्चों की परवरिश की चिंता एक बड़ा सवाल बन गया है. मृतक को तीन बच्चे हैं. जिसमें साजन कुमार (12), राजन कुमार (08) तथा प्रिया कुमारी (05) है. मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. घटना से क्षेत्रवासी पुरी तरह हतप्रभ है. विदित हो कि गत 11 अप्रैल को थाना क्षेत्र के रामपुर लतौना बहियार के डांढ़ में एक युवक की सिरकटी शव बरामद हुआ था. हत्यारों ने शव का सिर गायब कर शव का गुप्तांग भी काट दिया था. मृतक की पहचान केन्दुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई थी. घटना को मृतक की पत्नी ने पुरी तरह से घुमाते हुए गांव के ही सुनील यादव व उनके पुत्र सिन्टु यादव को नामजद करते हुए साजिश के तहत जमीन विवाद में अपने पति की हत्या कर देने का आरोप लगायी थी. मामले में थाने में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर लिया गया. लेकिन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया. गठित टीम ने मामले की एक बार फिर से गहनता से जांच किया. जिसमें सच्चाई सामने आ गयी. मृतक की पत्नी ने खूद ही अपने पति की हत्या का साजिश रचकर भरको गांव निवासी बालेश्वर हरिजन व बिजूला देवी की मदद से अपने पति की नृशंस हत्या कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करते हुए तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस लिया. घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है