धोरैया. चुनाव में मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने एवं जागरूक करने के लिए प्रखंड मुख्यालय धोरैया में बुधवार को रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना में बीडीओ रश्मि भारती ने रंगोली कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया. इस मौके पर मौजूद बीडीओ ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से कहा कि लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व का मतलब समझाते हुए निष्पक्ष व हर कार्य से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. वहीं मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हर काम से जरूरी आपका मतदान है, इसलिए चुनाव के दिन आप सभी निश्चित रूप से मतदान करें औऱ अपने आप में एक मतदाता होने का गौरव हासिल करे. बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है