10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चुअल रैली : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बांका से कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

वर्चुअल रैली : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बांका से कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

बांका: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि अबकी विधानसभा चुनाव के बाद दो तिहाई बहुमत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में पुन: सूबे में एनडीए की सरककार बनेगी. कहा कि संभव है कि चुनाव निश्चित समय पर हो. हालांकि चुनाव की तिथि या कार्यक्रम के संदर्भ में अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का काम है. परंतु, हमें तैयार रहना होगा.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावी मोड में आने को कहा. मंत्री शनिवार को सिन्हा मार्केट में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे. राजस्व मंत्री स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सूबे के अन्य क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह आयी समस्याओं के निवारण में केंद्र व सूबे की सरकार दिन-रात जुटी रही. बेरोजगारी जैसी समस्याओं को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में विकास प्रत्येक क्षेत्र में हुआ है. आज भी शिक्षा, सड़क, बिजली, आवास निर्माण, शौचालय निर्माण आदि क्षेत्रों में व्यापक तौर पर कार्य हुए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में एतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया गया. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. तीन तलाक पर कानून बना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ सहित कई अन्य काम हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सामाजिक दूरी बनाते हुए जनसंपर्क में जुटने की बात कही. साथ ही प्रधानमंत्री पत्र वितरण के साथ विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने की अपील की. कहा कि अबकी चुनाव में भी विकास ही मुद्दा रहेगा.

वहीं वर्चुअल रैली के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सह पार्टी नेता आरके सिंह का भी भाषण सुना गया. उन्होंने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी का मंत्र दिया. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की बात कही. साथ ही संगठन मजबूती पर दिया. इस मौके पर कटोरिया विधानसभा की पूर्वप्रत्याशी निक्की हेंब्रम, पार्टी नेता केदार सिंह, अजय दास, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, मुकेश सिन्हा, सुनील चटर्जी, उज्ज्वल सिंहा, पुनिता सिंह, सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें