अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जिला स्कूल भागलपुर व पूरनचक के बीच चौथा लीग मैच खेला गया. इस दौरान अतिथि अमन कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया. पूरनचक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए जिला स्कूल भागलपुर को आमंत्रित किया. जिला स्कूल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की ओर से अंकुर ने 22 गेंदों में सात चौके व सात धक्के की मदद से 76 रन बनाए. विपक्षी टीम के गेंदबाज केशू ने तीन विकेट चटकाए. जवाब में उतरी पूरनचक टीम की शुरूआत काफी अच्छी रहा, बल्लेबाज कृष ने 24 गेंद में 75 रन बनाए. लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया तथा टीम आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 191 रन ही बना पाई. जिला स्कूल टीम के गेंदबाज विशाल ने पांच विकेट लेकर बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. 76 रन बनाने वाले खिलाड़ी अंकुर को समिति के संरक्षक डॉ सुबोध शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मैच का आंखों देखा हाल बमबम राय एवं गोपाल शर्मा ने सुनाया, स्कोरिंग आशुतोष राय एवं आदर्श राय ने की. मैच में बिट्टू सिंह व अनिकेत सिंह ने अंपायरिंग की. मैच के सफल आयोजन में रमन राय, दिलखुश राय, आयुष देव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मौके पर भारी संख्या में दर्शक व खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

