20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया टूटने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

पुलिया टूटने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

चांदन. चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग से सिलजोरी पंचायत के बियाही गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क का पुलिया टूटने से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिया को टूटे एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है. अब तक किसी भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ने लोगों की समस्या का समाधान का कोई प्रयास नहीं किया है. इसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के खिलाफ गहरी नाराजगी व असंतोष देखी जा रही है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिया पर पीसीसी कर दिया जाता, तो आज यह स्थिति नहीं होती. मुख्य सड़क से महज 100 फ़ीट के बाद से ही बियाही गांव तक पीसीसी सड़क बनाया गया है. बीते चार दिनों पूर्व ग्रामीणों ने मिट्टी व मोरंग डालकर सड़क को चलने लायक बनाया था. रविवार की रात्रि हुई तेज बारिश के बाद यह सड़क कीचड़मय हो गयी है. गांव तक पहुंचने का एक मात्र सड़क होने की वजह परेशानी कई गुणा बढ़ गयी है. स्थानीय उप मुखिया शिवप्रसाद यादव उर्फ़ शिबू यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए छूटे हुए सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. एक दो स्थानीय लोगों द्वारा रैयती जमीन का हवाला देते हुए कार्य करने से मना कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel