31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध डीएम से की शिकायत

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध डीएम से की शिकायत

बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र के नियामतपुर के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत की है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि विगत 27 मई को विद्युत ट्रांसफॉर्मर की समस्या को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के सहायक अभियंता के नाम ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा था, वहीं इसके दूसरे ही दिन बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारी नियामतपुर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान न कर आवेदन में अंकित हस्ताक्षरित लोगों के घर पहुंचकर छानबीन करने के साथ-साथ झूठा केस में फंसाने की धमकी देते हुए रजौन लौट आये. इसी बीच ग्रामीण आनन-फानन में बांका डीएम से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा इधर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आवेदन में सबसे ऊपर हस्ताक्षर करने वाले उपभोक्ता राहुल कुमार के विरुद्ध अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में रजौन थाना में मामला दर्ज कराते हुए चार लाख 44 हजार 85 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है, जिसको लेकर नियामतपुर के ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि ग्रामीणों ने गुरुवार को पुनः जिला पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. इधर इस मामले को डीएम अंशुल कुमार ने भी गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel