अमरपुर. थाना क्षेत्र के महौता गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी प्रथम पक्ष के साजन कुमार की पत्नी काजल देवी एवं दूसरे पक्ष के रमेश कुमार की पत्नी गुड्डी देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉक्टर अमित कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. मामले को लेकर प्रथम पक्ष की जख्मी काजल देवी ने बताया कि उनके विपक्षी गुड्डी देवी जबरन आवाजाही वाले रास्ते में पानी बहाव कर रही थी. जिसका विरोध करने पर गुड्डी देवी, पूनम देवी, सुमित्रा देवी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष की जख्मी गुड्डी देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जबरन काजल देवी उन्हें गाली-गलौज कर रही थी. जिसका विरोध करने पर काजल देवी अपने पति साजन कुमार के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

