प्रतिनिधि बौंसी बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 45 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब को लेकर झारखंड से बिहार आने वाले टेंपो को भी जप्त किया गया. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी के साथ-साथ वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य मार्ग के गुरुधाम मोड़ के पास वाहन जांच लगाया गया. जहां थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक विनयकांत, पीटीसी आशुतोष ठाकुर और अन्य कांस्टेबल मौजूद थे. इसी बीच झारखंड की ओर से आ रहे एक टेंपो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. जिससे अलग-अलग कंपनी की करीब 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने टेंपो गाड़ी से शराब के साथ झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोरैयाहाट थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी पंचू रवि के पुत्र अभिराम दास और रजौन थाना क्षेत्र के पुंसिया गांव निवासी बिहारी यादव के पुत्र ईशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि यह दोनों तस्कर झारखंड के गोड्डा से शराब के सरकारी ठेका से विदेशी शराब खरीद कर ला रहे थे. जिसे ऊंची कीमत पर बेचा जाना था. मालूम हो की जप्त किया गया टेंपो गाड़ी रजौन थाना क्षेत्र के शुभका खातोन गांव निवासी मणिलाल साह के पुत्र चितरंजन साह का है. पुलिस के द्वारा वाहन मालिक को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

