बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार दो तस्करों को शराब के साथ घर दबोचा है. नवादा बाजार पुलिस ने एक मोटर साइकिल से 24 बोतल (09 लीटर) विदेशी शराब के साथ अमित कुमार, पिता दिलीप साह एवं बजरंगी साह पिता महेश साह ग्राम महेशपुर थाना बवरगंज जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका और तलाशी लेनी जब शुरू की तो बाइक से ही करीब 9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक पर सवार दोनों कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब भी जब्त कर लिया है. नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है