फोटो 22 बौंसी 2. जख्मी किसान प्रतिनिधि, बौंसी बौंसी थाना क्षेत्र के सिंहेश्वरी गांव के समीप बहियार से घर वापस लौट रहे दो किसान पर गीदड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की बतायी जाती है. कुड़रो पंचायत के मुखिया जयशंकर रवि उर्फ रवि मांझी ने बताया कि गांव निवासी 55 वर्षीय पुत्र लालचंद महतो और 56 वर्षीय छोटेलाल चौधरी गांव के ही पास वाले अंधेरिया बहियार से मकई तोड़कर घर वापस लौट रहे थे. दोनों जख्मी ने बताया कि गीदड़ खेत में लगे मकई को क्षतिग्रस्त कर देता है. जिसकी वजह से मकई की फसल काफी बर्बाद हो जाती है. मकई खेत में गीदड़ को देखने के बाद कई बार उसे खेत से खदेड़ कर भगाया गया. लेकिन गीदड़ ने गुस्से में आकर दोनों के ऊपर हमला कर कई जगहों पर काट कर जख्मी कर दिया. दोनों जख्मी को ग्रामीण और परिजन द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर साहिस्ता प्रवीण के द्वारा इलाज किया गया. जख्मी छोटे लाल चौधरी का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं लालचंद महतो का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है