फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिया पहाड़ के महेशपुर पहाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को दो दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन आरंभ हो गया. कार्यक्रम पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के द्वारा आयोजित किया गया. मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत के चौमुखी विकास एवं पंचायत वासियों के सुख शांति एवं समृद्धि को लेकर ईश्वर का असीम आशीर्वाद आवश्यक है. पंचायतवासियों की प्रेरणा से दो दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर पंचायत के दर्जनों महिलाएं व पुरुषों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया. सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है. बताया गया कि पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के अलावे समाजसेवी नवीन यादव, विजय यादव, मनोज यादव, विकास यादव, देवेंद्र यादव, रवींद्र बंधु यादव, सुभाष सुमित, उपेंद्र प्रभु सिंह, अमरेंद्र सिंह, छोटू कुमार, विक्रम कुमार व सागर कुमार सहित पंचायत के काफी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर डटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

