बांका/रजौन. रजौन निवासी दो भाइयों के बीच आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी. पहले पक्ष की ओर से रजौन निवासी मीरा देवी ने तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति बाहर रहता है और घर में अकेले रहने का फायदा उठाकर आरोपित अक्सर उनके साथ मारपीट करता हैं. जिसमें मुझे मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था. वहीं, दूसरे पक्ष से हीरामन दास ने मीरा देवी और उनके पति द्वारा लगाये गये आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि घटना वाले दिन वे एक शादी समारोह में गये थे, इसके बावजूद उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. हीरामन दास ने भी आरोप लगाया कि उनके भाई और भाभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल छीन लिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में उन्होंने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

