बांका. बिहार में ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने को लेकर गुरुवार को ब्रेडा की ओर से म्युनिसिपल डिमांड साइड मैनेजमेंट (एमयूडीएसएम) के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण निकायों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया. शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन
मुख्य अतिथि अमरपुर नपं के मुख्य पार्षद रीता साहा, बौंसी नपं के मुख्य पार्षद कोमल भारती, सहायक विद्युत अभियंता बांका सर्वेश कुमार सिंह, नगर परिषद बांका के प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यशाला में 55 से अधिक नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक ने ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, भवन निर्माण, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया. साथ ही जिले के चारों नगर निकायों में ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण को सुदृढ़ करने, अक्षय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने एवं सतत विकास को प्रमुखता से अपनाने आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. मौजूद अतिथियों के द्वारा ब्रेडा के द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की गयी. साथ ही
नगरपालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

