पुलिस टीम ने घर से छापेमारी कर किया गिरफ्तार बांका. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के योगदान देने के साथ ही जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. एसपी के निर्देश पर संज्ञेय अपराध से जुड़े इनामी व फरारी अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में बांका पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में वर्षो से फरार चल रहे जिला टॉप-10 में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने रविवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया है कि गिरफ्तार इनामी अपराधी फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह निवासी टिफिन पंजियारा पिता स्व महेद्र पंजियारा है. इनके उपर फुल्लीडुमर थाना में कुल 8 संगीन मामले दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये इनाम भी रखा गया था. उक्त इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. इसकी गिरफ्तारी के लिए असूचना संकलन कर काफी दिनों से संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी, लेकिन बराबर वे अपना ठिकाना बदल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल टीम व फुल्लीडुमर पुलिस पहले से जुटी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि उक्त इनामी अपराधी अपने गांव नगरडीह आया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा उनके घर से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा गत दिनों डायल 112 पुलिस वाहन को आग के हवाले कर देने का भी आरोप है. जिसमें 35 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसडीपीओ ने बताया है कि गिरफ्तार इनामी अपराधी संगठित गिरोह का सरगना है. इनके 2-3 गुर्गे को पुलिस ने हाल के दिनों में धर दबोचा है. जबकि अभी भी इनके गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, पुअनि राजीव रंजन व मनीष कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार मंडल व तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित भारी संख्या में शस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

