बांका. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वीरों की धरती बांका में इस वर्ष भी पूरे शान और उत्साह के साथ तिरंगा फहराया जायेगा. मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को आरएमके इंटर विद्यालय मैदान में आयोजित होगा. यहां जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के उपरांत प्रभारी मंत्री जिलेवासियों को संबोधित करेंगे और सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं प्रमुख उद्देश्यों को साझा करेंगे.
इस अवसर पर बांका के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा सहित जिले के सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर आरएमके इंटर विद्यालय मैदान को आकर्षक रूप से सजाया गया है. मुख्य मंच एवं दर्शक दीर्घा को केसरिया रंग की पट्टियों से सुसज्जित किया गया है, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. बीते शाम से ही मैदान का अद्भुत नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.जिले भर में सरकारी व निजी संस्थानों, विद्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित होंगे. शहर के विभिन्न इलाकों में भी तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देगी.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मुख्य समारोह स्थल आरएमके मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पूरे मैदान को चारों तरफ से बांस-बल्लों के सहारे बैरिकेडिंग कर सीमांकित किया गया है. सभी मुख्य द्वारों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. झंडोतोलन के बाद प्रभारी मंत्री पारण परेड का निरीक्षण भी करेंगे.
महापुरुषों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत जिले के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी. सुबह आठ बजे तक महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, वीर कुंवर सिंह और जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. इन महापुरुषों के योगदान और बलिदान को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की जायेगी.
बांका जिले में इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी खास रहेगा. आकर्षक सजावट, सशक्त सुरक्षा व्यवस्था और देशभक्ति के उल्लास के साथ तिरंगे के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम बांका की गौरवशाली परंपरा को एक बार फिर जीवंत करेगा.—————–
प्रशासनिक स्तर से झंडोत्तोलन कार्यक्रम एक नजर में
आरएमे इंटर स्कूल – सुबह 09ः00 समाहरणालय बांका – सुबह 09ः55 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय – सुबह 10ः10अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय – सुबह 10ः25
जिला परिषद कार्यालय – सुबह 10ः35 आरक्षी केंद्र – सुबह 10ः40नगर परिषद कार्यालय बांका – सुबह 10ः45
सिविल सर्जन कार्यालय – सुबह 11ः00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

