रेफरल अस्पताल में तीनों घायलों का हुआ प्राथमिक उपचार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कालझर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर आयोजित पंचायत के दौरान ही लाठी-डंडे से एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में कालझर गांव निवासी मुनेश्वर दास, उर्मिला देवी व भोंडाबाजार गांव निवासी दुलारी देवी घायल हैं. जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में कालझर गांव निवासी रवि कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि गत 4 मार्च को जयपुर थाना क्षेत्र के चरकापाथर गांव के समीप ऑटो दुर्घटना में ससुर, सास, पति सहित परिवार के ग्यारह सदस्य जख्मी हो गए थे. जयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सबों का उपचार चल रहा था. जिससे घर में सिर्फ वह व उसकी दादी सास थी. रात्रि में ही बुरी नियत से गांव का ही छेदी दास घुस गया था. नींद टूटने पर शोर मचाने पर वह भाग निकला. इसी मामले के निदान को लेकर सोमवार को गांव में पंचायत बैठायी गयी थी. पूछताछ के दौरान ही छेदी दास, रामप्रसाद दास, जगरनाथ दास, संतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने पंचायत के फैसेले को मानने से इंकार करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है