बांका. शहर के बाबुटोला मोहल्ला स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने डीआरसीसी के एक कर्मी को टक्कर मार दी. जिसमें कर्मी कृत्यानंद शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि बाइक सवार भी दोनों गिरकर जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से तीनों जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीआरसीसी कर्मी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कृत्यनंद शर्मा टोटो से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच बंगाल निवासी स्वाधीन विश्वास और सौरभ पांडे तेज रफ्तार बाइक से आ रहा था और उन्हें टक्कर मार दी. वहीं दुर्घटना में डीआरसीसी कर्मी कृत्यानंद शर्मा का एक पैर टूट गया है. —– चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक युवक हुआ जख्मी बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित समुखिया मोड़ के समीप चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये. दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी बागुड़ी निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि वे श्रद्धा का कार्ड बांटने के लिए बाइक से सानू झा के साथ बांका जा रहा था. इसी दौरान समुखिया मोड़ के समीप एक चार पहिया वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गिर गये और गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

