अमरपुर. शहर के डुमरामा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी सुलेखा देवी एवं दूसरे पक्ष के पुनम देवी व उनका पुत्र राजू कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. प्रथम पक्ष के जख्मी महिला ने बताया कि वह बुधवार की सुबह अपने पुत्र को डांट-फटकार कर रही थी. तभी पूनम देवी उन्हें गाली-गलौच करने लगी. जिसका विरोध करने पर पुनम देवी, रतन साह, अमीत साह अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी राजू कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह उनका पड़ोसी सुलेखा देवी उनकी मां को गाली गलौज देते हुए पींट रही थी. जब वह अपनी मां का बीच बचाव करने गया तो लक्खी कुमार, गोलचु साह धारदार दबिया से उनके सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

