बाराहाट. क्षेत्र अंतर्गत भेड़ा मोड़ चौक के समीप बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में पीछे से आ रही टोटो ने ठोकर मार दी. ठोकर के तुरंत बाद टोटो सड़क किनारे पलट गयी. इस घटना में टोटो पर सवार दो लोग और बाइक के साथ खड़ा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुर्घटनाग्रस्त टोटो को सड़क पर खड़ा किया और घायलों को बाहर निकाला. घायलों में शामिल पथरा गांव की आशा देवी एवं बाइक चालक बड़ी विषहर गांव के आकाश कुमार एवं बंगाल के शहीदुल अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया, जहां पर सभी का इलाज जारी था. इधर घटना के बाद टोटो चालक अपनी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

