धोरैया.
बटसार पंचायत अंतर्गत चकमथुरा बजरंगबली स्थान में गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय राम कथा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार की देर रात किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के प्रतिनिधि जदयू नेता आलोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. पूर्व विधायक व प्रमुख प्रतिनिधि का ग्रामीणों ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. कथावाचन के लिए यहां सुप्रसिद्ध कथावाचक हरि नंदन जी महाराज पधारे हुए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता विकास मंडल ने बताया कि महोत्सव के दौरान राम विवाह की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का आयोजन लगातार तीन वर्षों से नवयुवक बजरंग दल कमेटी द्वारा कराया जा रहा है. कथा कार्यक्रम प्रतिदिन रात्रि समय निर्धारित है. कथा के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

