21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओड़हरा गांव में पंचायत सरकार भवन को लेकर आमरण अनशन करने की चेतावनी

ओड़हरा गांव में पंचायत सरकार भवन को लेकर आमरण अनशन करने की चेतावनी

विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने के बाद आश्वासन पर किया था मतदान बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओड़हरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जल्द निर्णय नहीं लेता है तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत का पुराना सरकार भवन ओड़हरा में स्थित है, लेकिन नया भवन जगदीशपुर कटिया गांव में बनाया जा रहा है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों के अनुसार, वे ओड़हरा में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार तक कर दिया था. वोटिंग शुरू होने के बाद स्थिति गंभीर होते देख डीसीएलआर मनीष कुमार, बीडीओ अंतिमा कुमारी और रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए उचित पहल का आश्वासन दिया था. रविवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण बमबम मिश्र, बिनोद मिश्र, प्रकाश मिश्र, भूतपूर्व मुखिया राजेन्द्र केशरी, डबल मिश्र, सुरज पंडित, नकुल शर्मा, पिंटू झा, सुभाष यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान मिले आश्वासन पर भरोसा कर सभी ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की थी, लेकिन चुनाव समाप्त होने और नई सरकार के गठन के बाद भी अब तक अधिकारियों की ओर से पंचायत भवन निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम उठता नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ओड़हरा पंचायत की जनसंख्या और सुविधा को देखते हुए सरकार भवन का निर्माण ओड़हरा में ही होना चाहिए, न कि कटिया जगदीशपुर में. इसको लेकर वे पहले ही कोट सहित संबंधित अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel