15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल, वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में रविवार की सुबह खस्सी चोर को पकड़ने गयी डायल 112 पुलिस टीम पर चोरों ने हमला कर दिया.

खस्सी चोर को पकड़ने गयी थी पुलिस टीम, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

अमरपुर. थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में रविवार की सुबह खस्सी चोर को पकड़ने गयी डायल 112 पुलिस टीम पर चोरों ने हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हो गये. वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी दारोगा बबलू कुमार, डायल 112 पुलिस टीम के लवकुश कुमार, महिला सिपाही चित्रांशा कुमारी व कल्पना कुमारी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. डायल 112 पुलिस टीम के लवकुश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह शोभानपुर गांव की स्व हरी दास की पत्नी पारो देवी ने डायल 112 पर सूचना दी कि खस्सी चोरी के विवाद में उनका पड़ोसी जयकांत कुमार व सूरज कुमार, उनकी पुत्री रूपा देवी के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस टीम के साथ शोभानपुर गांव पहुंची तथा सूचनाकर्ता पारो देवी से घटना की जानकारी प्राप्त की. साथ ही वहां उपद्रव कर रहे जयकांत दास, सूरज दास व निलू देवी को समझाने का प्रयास किया तो उक्त युवकों ने लाठी व डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. तभी दोनों उपद्रवी युवकों ने लाठी व डंडे से हमला कर पुलिस वाहन का शीशा तोड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने घटना की जानकारी थाने में दी. सूचना मिलते ही दारोगा बबलू कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त तीनों उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान दोनों युवकों ने दारोगा बबलू कुमार के साथ भी झड़प की, जिसमें उन्हें मामलू चोटे लगी है.

थाना परिसर में मौजूद पारो देवी ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके दरवाजे पर बंधी एक खस्सी चोरी हो गयी थी. खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही जयकांत व सूरज ने उनकी खस्सी की चोरी कर उन्हें काटकर खा लिया है. रविवार की सुबह वह अपनी पुत्री रूपा के साथ सूरज के घर पर जाकर चोरी की गयी खस्सी के पैसे की मांग कर रही थी. तभी उक्त दोनों युवक उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर फोन करते हुए दी. उधर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त दो युवक सूरज कुमार दास, जयकांत दास व नीलू देवी को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel