धोरैया. गौरा में आयोजित महायज्ञ के दौरान विधि-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. शनिवार से 11 मार्च तक महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाबल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यातायात नियंत्रण के लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. पंजवारा चौक, काठवनगांव मोड़, धनकुण्ड, गाजीचक मन्नीहाट, बांका जिला सीमा, धोरैया चांदनी चौक, कुर्मा फत्तुचक वाले रास्ते में झारखण्ड सीमा के समीप पुल के पास एवं कोतवाली चौक, नवादा बाजार सभी सात स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पथ डायवर्ट एवं नो-एंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराया जाय. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रजौन, धोरैया व बाराहाट बीडीओ व सीओ तथा रजौन, धोरैया, बाराहाट, पंजवारा, धनकुण्ड, नवादा बाजार के थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है