अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दौना गांव में पारिवारिक विवाद में जहर खाने से एक युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया, जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने एहसान (25) का प्राथमिक उपचार कर मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुई थी, जिससे आक्रोश में आकर युवक ने घर में रखे फसलों में डालने वाली सल्फास टेबलेट खा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

