धोरैया. बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी परंपरागत व हर्षाेल्लास के साथ धोरैया प्रखंड क्षेत्र में मनायी गयी. इसे लेकर गौरा दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य झारखंड के आसपास बड़ी संख्या में दर्शक और श्रद्धालु दुर्गा मंदिर पहुंचे. इस अवसर पर पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. आकर्षक आतिशबाजी के बाद समिति के संयोजक कौशल कुमार सिंह की मौजूदगी में विशालकाय रावण के पुतले को अग्नि दिया और देखते ही देखते रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठे और समूचा प्रांगण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. रावण का अंत होने के साथ ही उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

