16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से किसानों के खिले चेहरे, तो कई जगहों पर घरों में घुसा पानी

पिछले दिनों हुई बारिश से धोरैया में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर भी जारी रहा.

आवागमन में लोगों को हो रही है परेशानी

धोरैया. पिछले दिनों हुई बारिश से धोरैया में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर भी जारी रहा. तेज बारिश लोगों के लिए आफत बन गयी है. बारिश से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. वहीं इस कारण धोरैया प्रखंड क्षेत्र में बिजली भी गुल हो जाती है. कई क्षेत्रों में रात को भी बिजली गुल रही. बारिश के चलते गेरुआ, मिर्चीनी, गहिरा आदि नदियां उफान मारने लगी है. वहीं सुदूर गांव के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है.

उधर, किसानों में बारिश से खुशी का माहौल है. धान की फसल में जान लौट आई है. नहर आदि जल स्रोत में अच्छा पानी जमा हो गया है, जिस कारण किसानों में खुशी की लहर है. किसानों ने बताया कि समय से धान की रोपाई पर ही पूरे वर्ष की खेती निर्भर रहती है. लिहाजा रोपाई पिछड़ने के डर से वे लोग चिंतित थे, लेकिन बारिश से धान रोपाई कार्य संपन्न हो चुका है. किसानों में चहल-पहल बढ़ गयी है. किसान कुदाल के साथ खेतों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. हालांकि बहुत ज्यादा बारिश होने से रोपी गयी धान भी पूरी तरह डूबने लगी है, जिसके गलने का भी डर किसानों को सता रहा है.

उधर बारिश के बाद सबसे बड़ी परेशानी अब जलजमाव को लेकर भी हो रही है. जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी लगने से राहगीरों को आने जाने में कठिनाई हो रही है. ऐसे में धोरैया-पुनसिया सड़क मार्ग पर चलना नारकीय हो गया है. प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप पुलिया और उसके बगल होकर बने नाला जाम रहने के कारण पानी का निकासी अवरुद्ध है. प्रखंड कार्यालय परिसर में भी कई जगहों पर पानी का जमाव है. जलजमाव के कारण क्षेत्र के चपरी, पैर, काठबनगांव, करंगा आदि गांवों के लोग कीचड़ सने मार्ग होकर आने-जाने को विवश हैं. धोरैया नवादा मार्ग में भी मन्नीहाट के समीप पुल पर पानी हो जाने से स्थिति भयावह हो गयी है. मानसून की सक्रियता बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. लगातार बारिश होने से रोपे गये धान के बिचड़े भी बड़े ही तेजी के साथ बढ़ेंगे. देवदांड़ के किसान अनिल यादव, करंगा के मो इसराईल, मो इजराईल, इरशाद अंसारी, मो मंसूर आदि ने कहा कि इस बार ईश्वर मेहरबान रहे, जिस कारण बोरिंग व पंपिंग सेट का सहारा अबतक लेना नहीं पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel