लापरवाही से नवजात की मौत मामले में कार्रवाई के नाम पर दो दिन के वेतन काटने का आदेश पीड़ित ने प्रखंड प्रमुख को दिया आवेदन, कार्रवाई का अनुरोध धोरैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में एक नवजात शिशु की मौत मामले में पीड़ित ने धोरैया प्रखंड प्रमुख तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. धोरैया निवासी पार्वती देवी अपनी बहू रीमा कुमारी के प्रसव के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. गत 28 सितंबर की रात ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम सरिता ने प्रसव के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि राशि नहीं देने पर इलाज में लापरवाही बरती गयी तथा नवजात की जान चली गयी. आनन-फानन में हो हल्ला के भय से प्रसूता को मायागंज भागलपुर भी रेफर कर दिया गया. धोरैया की प्रखंड प्रमुख ने कहा कि घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने कहा कि दोनों एएनएम को लेबर रूम की ड्यूटी से हटा दिया गया है. दो दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. इधर, प्रखंड प्रमुख ने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं पीड़ित के परिजन साजन कुमार ने कहा कि धोरैया अस्पताल में यह घटना आम हो गयी है. कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

