घर लौटते ही परिजनों में छाई खुशी, अस्पताल में कराया उपचार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी गांव निवासी लापता सीएसपी संचालक बिंदेश्वरी यादव अपने घर लौट गए हैं. इसके साथ ही परिजनों के बीच खुशियां छा गयी है. पटना जंक्शन के समीप गत रविवार की रात्रि सीएसपी संचालक को होश आया. फिर स्टेशन पर मौजूद गांव के ही एक व्यक्ति की नजर जब बिंदेश्वरी यादव पर पड़ी, तो उसे सहारा दिया. फिर परिजनों को सूचना दी. मंगलवार को सीएसपी संचालक बिंदेश्वरी यादव ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर अपना प्राथमिक उपचार कराया. प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान सीएसपी संचालक बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि गत 17 अप्रैल गुरूवार को दिन के करीब बारह बजे सुईया थाना क्षेत्र के लोहटनियां गांव स्थित भतीजी सरिता देवी के घर पर बाइक व हेलमेट रखकर मुंगेर के लिए निकले. टोनापाथर के समीप बस के पिछले सीट पर जाकर बैठे, जहां पहले से दो युवक बैठा था. दोनों बार-बार चेहरा के पास खैनी बनाते हुए उसका गर्दा उड़ा रहा था. सीएसपी संचालक ने ऐसा करने से उन्हें रोका भी. सुल्तानगंज बस स्टैंड पर खुद से उतरने तक की बात सीएसपी संचालक को याद है. लेकिन इसके बाद वह पटना जंक्शन के समीप कैसे पहंचा, कुछ भी पता नहीं है. रविवार की रात्रि पटना जंक्शन से हो रहे एनाउंस की आवाज सुनकर लड़खड़ाते हुए स्टेशन पर पहुंचा. उस समय उसे काफी घबराहट हो रही थी. तभी गांव के ही एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी. जिसने उसे सहारा देते हुए परिजनों को सूचना दी. फिर बिंदेश्वरी यादव को घर लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है