-आगामी 12 व 13 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन का ऐलान कटोरिया. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को कटोरिया स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही आगामी 12 व 13 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन का ऐलान भी किया. धरना-प्रदर्शन कर रही सेविका व सहायिकाओं ने कहा कि सरकार द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही बीएलओ का कार्य को लेकर दवाब दिया जाता है. चार घंटे की जगह दस घंटों तक काम लिया जाता है. बिहार में आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय सात हजार है, लेकिन अन्य एनडीए शासित राज्यों में लगभग पंद्रह हजार रुपये मानदेय है. सरकार से मांग है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकारीकरण किया जाये. इस मौके पर सोमिता घोष, पार्वती देवी, अनिता कुमारी, अनिता ठाकुर, लखी देवी, रानी कुमारी, कल्पना कुमारी, उमिया कुमारी, वीणा देवी, मीरा देवी, माला रानी टुडु, पुष्पा देवी, साधना कुमारी, आशा कुमारी, मुसर्रत खातून, अंजुम आरा, बीबी इसरत जहां, उर्मिला कुमारी, पिंकी देवी, अंजू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

