प्रतिनिधि,शंभुगंज थाना क्षेत्र के कमरडीह गांव के युवक धीरन दास मजदूरी करने दिल्ली गया था. जहां उसने एक युवती से दिल लगाकर शादी करते हुए उसे घर ले आया. जब पहली पत्नी ने विरोध किया तो पति विवाद करने लगा. जिसके बाद पहली पत्नी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगायी. जानकारी के अनुसार कमरडीह गांव के धीरन दास पिता स्व सुरेश दास की शादी 12 वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के विषय मानिकपुर गांव के उमेश दास के पुत्री फूलों देवी से हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार हुवी थी. जहां शादी के बाद तीन पुत्री और दो पुत्र को जन्म दिया. लेकिन इसी बीच जब धीरन दास मजदूरी करने के लिये दिल्ली चला गया. दिल्ली में ही धीरन दास ने पांच संतान और पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी उसे युवती से करके उसे भी घर ले आया. पीड़िता फूलों देवी अपने बच्चों के साथ मंगलवार को थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए उसके पति के द्वारा दूसरी शादी कर घर लाया गया सौतन को घर से बाहर कर देने का पुलिस से गुहार लगा रही हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है