कटोरिया. प्रखंड की भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात स्थित भेलवा गांव में शनिवार की शाम खेलने के दौरान ऊंट बने बच्चे पर सवार बालक पत्थर पर गिरकर जख्मी हो गया. भेलवा गांव निवासी मो वली उद्दीन अंसारी के जख्मी पुत्र मो एहतसाम (10वर्ष) को परिजनों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां डाॅ विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि खेल-खेल के दौरान एक बालक झुककर ऊंट बना था. जिसके ऊपर मो एहतसाम सवार हुआ था. ऊट बने बालक द्वारा उसे पीछे की तरफ गिराया गया, जिससे बालक एहतसाम सिर के बल पत्थर पर जा गिरा. जख्मी बालक के सिर में चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

