धोरैया. पुनसिया-धोरैया सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने निजी कोष से मुख्य मार्ग के पंचायत अंतर्गत पटवा से कुसमी तक की जर्जर सड़क को समतल करवाया. इसको लेकर मुखिया ने जेसीबी तथा ट्रैक्टर की मदद से जर्जर सड़क की मरम्मती करायी. मुखिया ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय विधायक व सांसद से भी गुहार लगाई लेकिन अब तक परिणाम शून्य है. मुखिया ने बताया कि विधायक द्वारा बताया गया कि उनकी सरकार नहीं रहने के कारण उनकी कोई नहीं सुनते. मुखिया ने कहा कि यह कार्य स्थानीय सांसद को करना था क्योंकि वर्तमान में उनकी राज्य में सरकार है, लेकिन सांसद द्वारा भी कोई सुधि नहीं ली गयी. ऐसे में पंचायत के मुखिया होने के नाते स्थानीय पंचायत वासी तथा राहगीरों की समस्या को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया ताकि तत्कालिक व्यवस्था के तहत इस मार्ग होकर यात्रा करने वाले लोगों को थोड़ी कम परेशानी हो. उसको लेकर मुखिया के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने श्रमदान कर मुख्य मार्ग की मरम्मती कराई. दो जेसीबी की मदद से पथ को समतलीकरण करने का कार्य किया गया. सड़क के बीच बने गड्ढे में ईंट पत्थर डालकर समतलीकरण किया गया. हालांकि कार्य के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कार्य में स्थानीय ग्रामीण सुर्यनारायण सिंह, गजेंद्र सिंह, रामजी सिंह, ब्रहमदेव सिंह, अनिल झा, रघुनंदन मंडल, रुपेश शर्मा, ललित साह, मंगल मरांडी सहित दर्जनों लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

