बौंसी.
आज होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. मतदान के दिन भलजोर स्थित अंतरराज्यीय सीमा अस्थायी रूप से सील रहेंगी. यह निर्णय चुनाव आयोग के निर्देश पर लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध आवाजाही, शराब, नकदी या बाहरी प्रभाव को रोका जा सके. बौंसी थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. आपातकालीन सेवाओं जैसे चिकित्सा वाहन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के वाहनों को छूट दी गयी है. बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर वाहनों की आवाजाही रोकी भी जा सकती है. बताया गया कि यह कदम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

