23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में लोकसभा से एक लाख 86 हजार अधिक पड़े मत, महिलाओं व युवाओं में दिखा उत्साह

11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार यानी 12 नवंबर को दिनभर सियासी चर्चा जारी रही.

मतदान के बाद दिन भर होती रही सियासी चर्चा

जिले में 70.78 प्रतिशत हुआ मतदान

बांका. 11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार यानी 12 नवंबर को दिनभर सियासी चर्चा जारी रही. इस बार मतदाताओं ने अपने मतों से सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. पूरे जिले में बंपर वोटिंग से इस बार मत प्रतिशत 70.78 प्रतिशत पहुंच गया है. खासकर महिलाओं व युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया. मतदान संपन्न होने के बाद कयासों का दौर शुरु है. जगह-जगह आंकलन किया जा रहा है कि कौन कहां से जीत रहा है और कहां से कौन हार रहा है. इस बार मतदाताओं ने दो चेहरों के प्रति अपना स्पष्ट झुकाव दिखाया है. मतदाताओं के बीच एनडीए की जीविका को दस हजार व 125 यूनिट बिजली फ्री और महागठबंधन का हर घर सरकारी नौकरी की बातें होती रही. मसलन, यह भी कि एक तरफ मौजूदा सरकार को बचाने की कोशिश और दूसरी ओर तेजस्वी के नेतृत्व में नयी सरकार गठन का भारी संकल्प में ताबड़तोड़ फाइट होती दिखी. 14 नवंबर को साफ हो जायेगा कि कौन किसपर भारी रहा. दोनों गठबंधनों का कैडर वोट लगभग एक साथ जुड़ा रहा. चर्चा है कि बेलहर और बांका के कुछ क्षेत्रों में जरूर कोर वोटरों में बिखराव हुआ है. लेकिन, अमूमन विधानसभा चुनाव में इसमें एकजुटता लगभग बनी रही. वोटरों का एक तपका वैसा भी था, जिसके अंदर अंडर करंट था, जो चुपचाप आकर वोट देकर चले गये. वहीं विभिन्न पार्टियों की कैडर वोट अपने-अपने पार्टी के पक्ष में जमकर मतदान किया. हालांकि प्रत्याशी जातिगत समीकरण साधने में भी जुटे रहे. जिसका असर चुनाव परिणाम में मिल सकता है. इस चुनाव की खास बात यह रही 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से लगभग 01 लाख 86 हजार अधिक मत पड़े हैं. हर विधानसभा में मतदान की बरसात रही.

10.29 लाख मतदाताओं ने डाले वोट

विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम भी देर शाम तक निकल आयेगा. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट देखें तो बांका के पांचों विधानसभा में 10 लाख 29 हजार 339 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग 11 नवंबर को ईवीएम के माध्यम से किया है, जिसमें पुरुष मतदाता पांच लाख पांच हजार 78 और महिला मतदाता पांच लाख 24 हजार 261 हैं. जिले का कुल वोट प्रतिशत 70.78 प्रतिशत बतायी गयी है. निश्चित रूप से यह प्रतिशत विगत कई चुनाव से बेहतर है. विधानसभा चुनाव में हुए बंपर मतदान ने विश्लेषकों को उलझन में डाल दिया है. किसी का कहना है कि जनता का भरोसा अब भी नीतीश कुमार के साथ है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बदलाव होने वाला है. एक बात साफ हो गया कि सभी विधानसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच ही सीधी लड़ाई है. अन्य दल के उम्मीदवार खास प्रभाव नहीं दिखा सके. इसकी प्रमुख वजह दोनों प्रमुख गठबंधन की मजबूती रही.

लोकसभा चुनाव में पड़े थे करीब आठ लाख 45 हजार वोट

2024 के लोकसभा चुनाव में करीब आठ लाख 45 हजार मतदाताओं ने वोट डाले थे, जबकि इस बार इन पांचों विधानसभा में 10 लाख 29 हजार से अधिक मत गिराये गये हैं. लगभग एक लाख 86 हजार अधिक मतदाताओं ने वोट दिया है. इस बार अमरपुर छोड़ सभी विधानसभा में 70 प्रतिशत से अधिक मत डाले गये हैं. मतदाताओं का उत्साह से साफ कयास लगाया जा रहा है कि वह एक मजबूत संदेश अपने मतों से दे रहे हैं. इस बार का चुनाव परिणाम भविष्य की राजनीतिक की दशा-दिशा तय करेगी और राजनीतिज्ञ नये समीकरण गढ़ने को मजबूर होंगे.

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

बांका : 74.01 प्रतिशतकटोरिया : 72.40 प्रतिशत धोरैया : 71.74 प्रतिशत बेलहर : 71.23 प्रतिशतअमरपुर : 65.02 प्रतिशत

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल मतदाता

अमरपुर 158331 139655 03 297989धोरैया 162171 144667 01 306839बांका 137717 122162 01 259879कटोरिया 141295 128856 00 270151बेलहर 167983 151443 01 319427

विधानसभावार कुल मतदान

विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान

अमरपुर 96529 97234 193763धोरैया 108202 111916 220118बांका 95306 97035 192341कटोरिया 95102 100481 195583बेलहर 109939 117595 227534

कुल मतदान : 10 लाख 29 हजार 339पुरुष मतदाता : 05 लाख 05 हजार 78महिला मतदाता : 05 लाख 24 हजार 261

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel