23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव ने मृतका के परिजनों से की मुलाकात, हत्यारों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

तेजस्वी यादव व झारखंड के उद्योग मंत्री संजय यादव ने रामनगर गांव पहुंच कर मृतका के परिजनों से मुलाकात की.

अमरपुर. विगत 8 मई को थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में हुई प्रीति कुमारी की हत्या मामले में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व झारखंड के उद्योग मंत्री संजय यादव ने रामनगर गांव पहुंच कर मृतका के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. मृतका की मां ने बताया कि 22 मई को उनकी पुत्री की शादी होनी थी, लेकिन शादी के पूर्व ही हत्यारों ने पुत्री की हत्या कर दी. मृतका की मां ने आगे बताया कि पुत्री 8 मई की रात्रि गांव में ही अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गयी थी और 9 मई की सुबह गांव के समीप बहियार में उनकी पुत्री का शव मिला. मृतका की मां ने बताया कि उन्होंने पुलिस को हत्या में शामिल महिला समेत चार लोगों के नाम बताये थे, लेकिन थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया और आज तक पुलिस एक भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी भी की. नेता प्रतिपक्ष ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मौजूद थानाध्यक्ष को घटना में शामिल हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही शोक संलिप्त परिवार को सहायता राशि देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सूबे में अफसरशाही व भ्रष्टाचारियों का राज चल रहा है और सूबे के मुखिया सुशासन का राग अलाप रहे हैं, जबकि सुशासन नहीं कुशासन का राज चल रहा है, जनता सब देख व समझ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जायेगा. इस मौके पर बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, संजय कुमार यादव, संजीव कुमार सिंह, रंजीत यादव, प्रिंस कुमार समेत पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel