20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से किशोर की शव को पोखर से बाहर निकाला.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत अंतर्गत सतघरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप अवस्थित चबिच्छा पोखर में डूबने से 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. किशोर के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही जानकीपुर, सतघरा समेत आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गयी. जानकारी के अनुसार छोटी जानकीपुर गांव निवासी सिकंदर दास का पुत्र गोलू कुमार मंगलवार की सुबह घर से शौच करने की बात कहकर चबिच्छा पोखर की ओर गया था. शौच करने के दौरान किशोर का पैर फिसलने की वजह से वह पोखर में डूब गया. करीब चार घंटे के बाद किशोर की खोजबीन करते हुए उनका पिता सिकंदर दास पोखर पर पहुंचा तो देखा कि पोखर किनारे पुत्र का चप्पल पड़ा हुआ है. जिसके बाद पिता ने शोर मचाने लगा. शोर सुनकर ग्रामीण पोखर पर पहुुंचे और पानी में किशोर को खोजने का प्रयास किया. लेकिन किशोर को खोजने में असफल रहे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना में दिया. जानकारी मिलते ही दारोगा बसंत कुमार पांडे घटना स्थल पर पहुंच कर किशोर को पोखर से निकालने का प्रयास किया. लेकिन वह भी असफल हो गया और घटना की जानकारी सीओ व थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही सीओ रजनी कुमारी स्थानीय गोताखोर को लेकर घटना स्थल पर पहुंचीं. गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से किशोर की शव को पोखर से बाहर निकाला. पुत्र का शव देख मृतक की मां पुनम देवी सहित अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगा. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का था. मेढ़ियानाथ हाई स्कूल में वह आठवीं क्क्षा का छात्र था. मृतक अपने चार भाईयों में सबसे छोटा था. बड़े भाई अनंत दास, कुंदम दास तथा चंदन दास घर में रहकर मजदूरी करते है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. फिलवक्त परिजन के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें