बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव में एक किशोरी ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार दिन के करीब 2 बजे की बतायी जा रही है. किशोरी के पिता प्रवाष बिंद ने बाराहाट थाना को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पंखे से उतारा और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर किशोरी के पिता प्रभाष बिंद ने पुलिस को बताया कि वे और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गये हुए थे. इसी दौरान घर में अकेली पुत्री जुली कुमारी ने गले में अपने ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटककर जान दे दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है