चांदन. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद अब क्षेत्र की जनता में परिणाम को लेकर जबरदस्त उत्सुकता दिख रही है. प्रमुख गठबंधन के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावे करते हुए ताल भी ठोक रहे हैं. हालांकि अधिकांश लोगों का अनुमान है कि बेलहर सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. चौक-चौराहों, चाय की दुकानों व बाजारों में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. आमजनों का कहना है कि इस बार विकास, शिक्षा व रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुख रहे हैं. समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

