बांका. जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के निर्देशन में अभियंत्रण महाविद्यालय लकड़ीकोला में जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. जिला यक्ष्मा केंद्र व बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में यक्ष्मा व एड्स जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के सभी छात्र,छात्राओं, प्राचार्य व शिक्षकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. साहेल अंजुम, डीपीएस गणेश झा, डीआईएस पर्यवेक्षक संजय कुमार यादव, एआरटी काउंसलर दामिनी पांडे के द्वार कार्यक्रम के बारे में चर्चा किया गया. कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात् प्राचार्य के द्वारा सभी पदाधिकारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक बौंसी में युवाओं को एचआइवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूक किया. सभी विजेता बच्चों को बुक देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

