शंभुगंज. थाना क्षेत्र के निझरी गांव में पुत्र बधु ने अपनी सास को डायन बताकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार निझरी गांव की पीड़िता महिला को दो पुत्र चंद्र किशोर कापरी और नंदकिशोर कापरी हैं .जहां दोनों को पढ़ा लिखा कर बड़ा करने के बाद दोनों की शादी करवाई. लेकिन शादी होने के बाद ही दोनों भाई पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर अलग हो गये. अब नंदकिशोर कापरी की पत्नी जब भी अपने घर में किसी की तबीयत खराब होती है तो अपनी ही वृद्ध सास के साथ डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज कर मारपीट करती है. जहां दस दिन पूर्व ही डायन का आरोप लगाकर करूणा देवी पति नंदकिशोर कापरी ने अपने वृद्ध सास के साथ इस तरह बेरहमी से मारपीट की कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही उसका बड़ा पुत्र और पुत्रवधू अपने घर पहुंची और जख्मी अवस्था में खाट पर पड़ी मां को इलाज के लिये नजदीक के तारापुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जहां भागलपुर से इलाज कराकर फुलसी देवी शंभुगंज थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पुत्रवधु करुणा देवी पति नंदकिशोर कापरी के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कारवाई करने का मांग की. वहीं आरोपी करुणा देवी पति नंदकिशोर कापरी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले का जांच पड़ताल कि जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

