शंभुगंज.
शंभुगंज थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव के एक वृद्ध महिला ने थाना पहुंचकर अपने ही छोटे पुत्र के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर भोजन पानी नहीं देने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार कुशाहा गांव की लीला देवी पति स्व. चंद्र मौलेश्वरी सिंह को दो पुत्र बड़ा रवि सिंह और छोटा सन्नी सिंह है. बड़ा पुत्र बाहर में रहता है और छोटा घर में रहता है. वहीं लीला देवी अपने छोटे पुत्र सन्नी सिंह के पास वर्षोंं से रहकर जीवन यापन कर रही थी. लेकिन अब वृद्ध लीला देवी को अपने छोटे पुत्र के पास रहने में दिक्कतें आ रही है. पीड़ित वृद्ध ने गुरुवार को थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उन्हें छोटे पुत्र द्वारा भोजन पानी नहीं दिया जा रहा है. वहीं सन्नी सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

