11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की जांच जरूरी : बीएओ

प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को कृषि पदाधिकारी सना कय्युम के नेतृत्व में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह आयोजित हुई.

अमरपुर. प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को कृषि पदाधिकारी सना कय्युम के नेतृत्व में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह आयोजित हुई. कार्यक्रम के दौरान कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बेहतर खेती का मूलमंत्र समझाते हुए कहा कि बदलते मौसम और प्रदूषित होते पर्यावरण के बीच अच्छी पैदावार का पहला कदम मिट्टी की ससमय जांच कराना है, ताकि किसानों को खेतों की मिट्टी में मिले प्रदूषण का ससमय पता चल सके. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के करीब 25 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. ये कार्ड उन मिट्टी के नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर बनाए गए हैं, जिन्हें कृषि विभाग की टीम द्वारा पूर्व में बांका स्थित मिट्टी जांच प्रयोगशाला भेजा गया था. आगे कहा कि रासायनिक खाद बिना आवश्यकता के डालने से मिट्टी कमजोर होती है. किसान तभी समृद्ध होगा, जब वह पहले मिट्टी को समझे और फिर खेती की योजना बनाए. मिट्टी की नियमित जांच से ही सही उर्वरक, सही फसल और बेहतर पैदावार तय होती है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक जैविक खेती अपनाएं और रासायनिक खाद की जगह घरेलू जैविक मिश्रण व प्राकृतिक विधियों का उपयोग करें, जिससे खेतों की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहे. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान स्वयं भी अपने खेतों की मिट्टी का नमूना लेकर बांका स्थित लैब भेज सकते हैं, जिससे समय रहते मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी मिल सके. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक राजेश रंजन, मिथिलेश कुमार, गौतम बिहारी, मंजीत सिंह, बीटीएम रिसिका कुमारी, किसान सलाहकार मुरारी कुमार, दिलीप शर्मा, नवल शर्मा, नवनितेश कुमार, राजेश कुमार, मिथिलेश पंजियारा, संजीव कुमार, अकरम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel