कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर सुईया थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन करने वालों के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में भदरिया गांव से सात लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. पुलिस टीम ने मौके से एक शराब तस्कर बाबूलाल खैरा पिता सुकदेव खैरा ग्राम भदरिया को गिरफ्तार कर लिया. उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

