बौंसी. गांजा तस्करी के आरोप में बौंसी पुलिस के द्वारा पंडा टोला निवासी विष्णु झा के पुत्र नंदकुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी अंचल अधिकारी सह मजिस्ट्रेट कुमार रवि की मौजूदगी में की गयी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपी को उसके घर से 475 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि दिसंबर 2020 में भी आरोपी की गिरफ्तारी गांजा तस्करी में की गयी थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

