बांका/ रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र के श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आगामी तीन मार्च से 11 मार्च तक 41वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव, नवाह्न परायण, मानस प्रवचन, रामलीला व रासलीला का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम की सफलता व समिति के गठन को लेकर रविवार को कार्यक्रम स्थल पर सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. समिति में पूर्व समिति के सदस्यों के साथ-साथ नये चेहरे को भी दायित्व दिए जाने पर सहमति बनी. कमेटी में इस बार अध्यक्ष पद का दायित्व धौनी ग्राम निवासी सुशील चौधरी को दिया गया, जबकि उपाध्यक्ष नागेश्वर सिंह चंद्रवंशी और सचिव भानु कुमार भारती व डा. अमरेंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है. समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के स्थाई सदस्यों के अलावे पड़ोसी राज्य झारखंड सहित कई गांव के धर्म प्रेमियों को स्थान दिया गया है. कार्यक्रम के प्रधान संरक्षक डॉ. महेशानंद जी ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा एवं रणनीति पर विचार करने के लिए महोत्सव समिति के स्थाई सदस्यों सहित आमजनों की बैठक आगे भी की जायेगी. इस मौके पर श्री सीताराम विवाह महोत्सव के स्थायी सदस्य अरुण कुमार सिंह, सीता राम साह, बिंदेश्वरी मंडल, बिंदेश्वरी चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिणी नितेश कुमार उर्फ बंटी, निरंजन प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, वीरेंद्र उर्फ बादल जी, प्रियेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, मिलन कुमार, निवास कुमार, पंकज कुमार सिंह, अशोक पासवान, गरीब पासवान, राजेंद्र पासवान, अमर सिंह, हंस कुमार, नकुल पासवान, प्रमोद प्रसाद सिंह, प्रकाश पासवान, सिट्टू कुमार सहित सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य सहित आम लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है