धोरैया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को बीडीओ अरविंद कुमार के निर्देश पर प्रखंड के 20 सेक्टर पर सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं एवं विधि व्यवस्था की निगरानी की गयी. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया, ताकि समय रहते सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा सके. जिससे मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. बीडीओ ने बताया कि विशेष रूप से रैंप, बिजली, पेयजल, शेड पर विशेष नजर दिया जा रहा है ताकि संबंधित विभाग से सभी भौतिक सुविधाएं बहाल की जा सके. बीडीओ ने बताया कि इस बार प्रखंड में पहले के 181 मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 216 मतदान केंद्र पर मतदान होना है. ऐसे में सभी जगहों पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार की शाम तक जांच रिपोर्ट समर्पित किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

